मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के मधेपुर दुर्गा मंदिर डयोढी स्थित हर्षपति कॉलेज के कर्मचारी तारानंद सिंह उर्फ विघ्नेश के घर में शुक्रवार की रात एक दर्जन डकैतों ने दो कमरों में रखे तीन गोदरेज को खोलकर सोना, चांदी नकदी समेत करीब तीन लाख से अधिक की परिसम्पति लूट ली़ हर्षपति सिंह महाविद्यालय, मधेपुर में […]
मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के मधेपुर दुर्गा मंदिर डयोढी स्थित हर्षपति कॉलेज के कर्मचारी तारानंद सिंह उर्फ विघ्नेश के घर में शुक्रवार की रात एक दर्जन डकैतों ने दो कमरों में रखे तीन गोदरेज को खोलकर सोना, चांदी नकदी समेत करीब तीन लाख से अधिक की परिसम्पति लूट ली़ हर्षपति सिंह महाविद्यालय, मधेपुर में भौतिकी विज्ञान प्रयोगशाला में लैब बाय पद पर कार्यरत हैं
तारानंन्द सिंह. घटना की सूचना पाते ही मधुबनी एसपी दीपक बरनबाल, मधेपुर थाना के थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, लखनौर एवं झंझारपुर के थानाध्यक्ष के अलावा इंस्पेक्टर सनोबर खान घटनास्थल पर पहुंचे़ गृहस्वामी ने बताया कि रात 9:30 बजे वह बरामदे पर खाना खा रहे थे़
मधुबनी में कॉलेजकर्मी
इसी दौरान छत के सीढ़ी से एकाएक 13 डकैत उनके घर में घुसे और चारों तरफ से घेर लिया़ उन्होंने बताया कि सभी 20 से 30 वर्ष के लग रहे थे और अपना चेहरा गमछा व मास्क से पर
मधेपुर में कॉलेज
बांधे हुए थे़ वे हिन्दी व मैथिली में आपस में बात कर रहे थे. दो डकैतों के हाथ में पुराना पिस्तौल तथा दो- तीन लोगों के हाथ में छूरा था़ डकैतों ने इशारा में चुप रहने को कहा़ गोदरेज के चाभी मांगी़ चाभी देने के बाद डकैतों ने गृहस्वामी एवं उनकी पत्नी को अलग अलग कमरे में बैठाकर दोनों हाथ को पलंग से बांध दिया़ चार डकैत विघ्नेश की निगरानी में थे जबकि अन्य लोग दोनों कमरे में रखे तीन गोदरेज को खोलकर उसमें रखा सोना का हार, चेन, चांदी के जेवरात एवं 30 -35 हजार नकदी लूट ली़ डकैतों ने अन्य कमरों की भी तलाशी ली़ जाते समय डकैतों ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी और आंगन में रखे बांस की सीढ़ी के सहारे बाहर निकलकर पश्चिम की दिशा की ओर भाग गये़ एसपी दीपक बरनवाल ने जल्द ही घटना के उदभेदन की बात कही है.
वारदात
एक दर्जन नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम
गृह स्वामी व उनकी पत्नी को बंधक बना आधे घंटे तक की लूटपाट
30 हजार नकद सहित तीन लाख का सामान ले गये
पिस्तौल व छुरा का भय दिखा कर गृहस्वामी से ली गोदरेज की चावी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी भी