मामला सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने, उदासीनता व प्रशासनिक अक्षमता का
मधुबनी : सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, प्रशासनिक अक्षमता तथा उच्चाधिकारियों को गलत एवं भ्रामक सूचना देने के आरोप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लखनौर डाॅ. दयाशंकर सिंह पर सिविल सर्जन डाॅ. अमर नाथ झा द्वारा प्रपत्र ‘क’ गठित कर दिया है. इस बात से सीएस ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.
क्या है मामला : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनौर अंतर्गत दीप स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के नहीं खुलने एवं दवा वितरण में अनियमितता के संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां नीतीश रंजन द्वारा परिवाद दायर किया गया था. परिवाद के आलोक में जिला लोक सूचना पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी लखनौर द्वारा दीप स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में परिवादों द्वारा दायर परिवाद सत्य पाया गया.
जिसके बाद सिविल सर्जन डाॅ. अमर नाथ झा ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरडी चौधरी से भी स्वास्थ्य उपकेंद्र दीप का निरीक्षण करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी व एसीएमओ द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन में सभी मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद सीएस द्वारा प्रभारी पर प्रपत्र ‘क’ गठित किया गया.
