समस्या. एक माह में पांच जगहों पर टूट चुका है तार, लाइन कटने से लोग परेशान
Advertisement
तार टूटने से घंटों बाधित रही बिजली
समस्या. एक माह में पांच जगहों पर टूट चुका है तार, लाइन कटने से लोग परेशान मधुबनी : बिजली विभाग की लापरवाही मानों अब लोगों के लिये आम हो गयी है. पर इस परेशानी से आम लोग ही बेहाल हो रहे हैं. बीते एक माह में करीब पांच जगहों पर शहर मुख्यालय में तार टूट […]
मधुबनी : बिजली विभाग की लापरवाही मानों अब लोगों के लिये आम हो गयी है. पर इस परेशानी से आम लोग ही बेहाल हो रहे हैं. बीते एक माह में करीब पांच जगहों पर शहर मुख्यालय में तार टूट गया. जिससे घंटो बिजली बाधित रही. लोग हलकान होते रहते हैं. शुक्रवार को भी शाम से लेकर रात तक करीब सात घंटे तक लोगों ने यह परेशानी झेली है. शाम 6 बजे दरगाह चौक पर 11 हजार पॉवर का तार टूट गया. तार टूटने के बाद इमरजेंसी, ओल्ड, न्यू फीडर का लाइन बद रहा.
जब विद्युत विभाग के मिस्त्री दरगाह चौक गया तो वहां पर स्थानीय लोगों ने तार जोड़ने का विरोध करना शुरू कर दिया. जिस कारण शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक शहर में विद्युत सेवा पूरी तरह बंद रहा.
लोगों ने किया विरोध. शुक्रवार की रात दरगाह चौक पर तार टूटने के बाद स्थानीय लोग बंच केबुल लगाने का मांग का रहा था. बिजली विभाग लोगों को समझाने में 5 घंटा समय बिता दिया. अब स्थानीय लोग अपनी मांग पर आ रहे तक विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने प्रशासन से सहयोग मांगा जब 10 बजे रात में प्रशासन घटना स्थल पर गयी. उसके बाद लिखित अाश्वासन के बाद लोगों ने तार जोड़ने दिया. श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम शुरू किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि सभी बस्ती पर 11 हजार के साथ एलटी लाइन में भी बंच केबुल लगाया जायेगा. ताकि दुर्घटना नहीं हों.
एक सप्ताह में तीन जगह टूटा तार
पिछले माह 28 जुलाई को भच्छी में रात में 9 बजे तार टूटने के कारण तीन घंटा तक लाइन बाधित रही. जबकि दो अगस्त को शहर के शंकर चौक एवं स्टेशन रोड में तार टूटने के कारण लगभग 10 घंटा तक लाइन बाधित रहा. पिछले 2 तारीख को शाम में 8 बजे लाइन बाधित हुआ. जो सुबह 8 बजे में चालू किया गया. विद्युत विभाग के पास रात में काम करने के लिए सिर्फ 4 मिस्त्री है. उमस भरी गर्मी में सात घंटा तक लाइन बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दो साल से तार बदलने का चल रहा काम
शहरी क्षेत्र में बंच केबुल लगाने का काम पिछले दो साल से चल रहा है. लेकिन, अभी तक सिर्फ 50 फीसदी ही काम हो पाया है. शहरी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से तार नहीं बदला गया. अधिकांश जगह पर पुराने तार रहने के कारण आये दिन तार टूटने की घटना होती रहती है. कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement