मधुबनी : स्थानीय रामकृष्ण महाविद्यालय में स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार जिनकी उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष की गयी है. वैसे लोगों का इस योजना में नि:शुल्क निबंधन शिविर का आयोजन कर किया गया. शिविर में लगभग 250 ऐसे लक्षित समूह के लोग शामिल हुए. इस योजना में शिक्षित बेरोजगार जिन्होंने अंतर स्नातक की परीक्षा उतीर्ण किया है और वे बेकार अपना समय इधर उधर में व्यर्थ कर रहे है वे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते है.
बिहार सरकार ऐसे लक्षित समूह को तीन महीने का कंप्यूटर प्रशिक्षण, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का उन्नयन कर उन्हें रोजगार प्रदान करेंगी एवं वे आत्म निर्भर हो सकेंगे. इससे उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा. लक्षित समूह की तीन महीना तक उपर्युक्त विषयों में प्रशिक्षण लेना है. प्रशिक्षणार्थी को बिहार सरकार दो वर्षों तक एक एक हजार रुपये प्रति माह भी देगी. रजिस्ट्रेशन कराने के समय बेरोजगार, नौजवानों को विद्यालय या महाविद्यालय का त्यजन प्रमाण पत्र दिखाना होगा.
जिला में इस योजना का संचालन जिला निबंधन परामर्श केंद्र मिठौली जगतपुर के द्वारा होता है. उपर्युक्त जानकारी देते हुए डीआरसीसी की डीपीएम संध्या कुमारी ने कहा कि इस केंद्र की ओर से स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने हेतु युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. शिविर में आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. एसके यादव ने भी युवाओं को संबोधित किया. साथ ही इस शिविर में प्रणव प्रकाश, सुनील कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.