झंझारपुर : नगर पंचायत की सामान्य बैठक नगर अध्यक्ष उषा देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में नगर विकास को लेकर कुल 35 प्रस्ताव पारित किये गये़
Advertisement
नपं की पहली बैठक में 35 प्रस्ताव पारित निर्णय. वार्ड नंबर 16 में बनेगा विवाह भवन
झंझारपुर : नगर पंचायत की सामान्य बैठक नगर अध्यक्ष उषा देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में नगर विकास को लेकर कुल 35 प्रस्ताव पारित किये गये़ प्रस्ताव में बेलाराही के वार्ड 13, 14 एवं 15 में से किसी एक जगह विवाह भवन निर्माण करने कराने का प्रस्ताव लिया गया है़ वार्ड 15 में प्राथमिक […]
प्रस्ताव में बेलाराही के वार्ड 13, 14 एवं 15 में से किसी एक जगह विवाह भवन निर्माण करने कराने का प्रस्ताव लिया गया है़ वार्ड 15 में प्राथमिक विद्यालय से विनोद यादव के घर तक पीसीसी निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया़ साथ ही वार्ड 16 में बेहट सीमा से यादव टोल होते हुए सुखेत सीमा तक सड़क निर्माण, परतापुर में मुक्तिधाम बनाने यानी शवदाह गृह बनाने के लिए दस कठ्ठा जमीन खरीदने,
एन एच 57 पर मोहना एवं कन्हौली प्वायंट यात्री शेड एवं शौचालय निर्माण करने, कन्हैयालाल मध्य विद्यालय के बगल में खाली पड़ी जमीन में विवाह भवन निर्माण करने, कबीर अंत्येष्ठी की बकाया राशि वार्ड पार्षदों के खाते में भेजने, सामाजिक सुरक्षा से वंचित लाभुकों को शीघ्र भुगतान करने, आवास एवं शौचालय योजना में गति देने आदि प्रस्ताव लिये गये हैं.
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ ने सभी प्रस्ताव को संधारण किया है़ पार्षद उषा देवी ने कहा कि सभी के सहयोग से संपूर्ण नगर पंचायत का विकास करना हमारा लक्ष्य है़ बैठक में उप मुख्य पार्षद वीरेंद्र नारायण भंडारी, श्याम नारायण यादव उर्फ मोहन यादव, विजय कुमार दास, गणेश साह, राघवेंद्र सिंह, बैजंती देवी, सोनू, अमीना खातून, गुणेश्वर राय, लीला देवी, घूरनी देवी, किरण वर्णवाल, सीताराम राम,
सिंघेश्वर राय, कुमरकांत पासवान सहित अन्य थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement