आक्रोश सड़क पर जेसीबी से मिट्टी डाल कर बंद कर दिया गया काम
Advertisement
सड़क पर धान रोप जताया विरोध
आक्रोश सड़क पर जेसीबी से मिट्टी डाल कर बंद कर दिया गया काम मधवापुर : प्रखंड क्षेत्र के मुखियापट्टी पंचायत स्थित रैमा में कीचड़युक्त सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार किया़ ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत विकास फंड से सड़क ढालने के लिए तीन माह पहले पंचायत समिति सदस्य, […]
मधवापुर : प्रखंड क्षेत्र के मुखियापट्टी पंचायत स्थित रैमा में कीचड़युक्त सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार किया़ ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत विकास फंड से सड़क ढालने के लिए तीन माह पहले पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, जिला पार्षद व मुखिया के साथ ग्रामीणों की एक बैठक हुयी थी़ इसमें सर्वसम्मति से सड़क ढ़ालने का प्रस्ताव पारित किया गया था़
सड़क निर्माण के लिए जेसीबी द्वारा अतिक्रमण खाली कराया गया और मिट्टी भी डाली गयी, लेकिन उसके बाद काम बंद कर दिया गया़ वर्षा होने पर सड़क पर डाली गयी इस मिट्टी से आवागमन बाधित हो रही है़
सड़कें चलने लायक नहीं रह गयी है़ं बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है़ रोष प्रकट करनेवाले ग्रामीण नूर मोहम्मद, राम विलास ठाकुर, पप्पू मिश्र समेत कई लोगों ने बताया कि मिट्टीकरण के बाद निर्माण कार्य रुकने से वर्षा हो जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है़ लोगों को आवश्यक कार्यवश घर से बाहर निकलने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ है़ सड़क पर धान की रोपनी कर रोष प्रकट करनेवालों में अन्य लोगों के अलावे कैलाश यादव, मो़ शकील, राम विलाश ठाकुर, नूर मोहम्मद, घुटुक साह, चौठी दास, पंचू दास, जीवन ठाकुर, दिनेश यादव, जीवन पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण थे़ इस बाबत पंचायत की मुखिया रूबी देवी ने कहा कि अग्रिम कार्य के लिए बैंक से राशि निकालने के लिए विभाग से निर्देश मांगा गया है़ निर्देश मिलते ही काम पूरा कर लिया जायेगा.
मिट्टी डालने के बाद बारिश होने से रास्ता बंद
घर से बाहर निकलने
में होती है परेशानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement