पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर रेलवे गुमती के समीप पुलिस ने एक युवक का शव बरामद की. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार भवानीपुर उगना हाल्ट के दक्षिणी रेलवे फाटक से लगभग सौ मीटर दक्षिण में एक शव के होने की खबर मिली. जांच के बाद बताया
गया की उक्त युवक शुक्रवार के संध्या में क्षेत्र में दिखा था जो मूक व बधिर था. पुलिस के अनुसार युवक की आयु पैंतीस के आसपास है. जो गुलाबी
चेक का शर्ट व चितकबरा फौजी छाप का हाफ पैंट पहने हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार ट्रेन से झटका लगने से उसकी मौत हो गई.
