मधुबनी : आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओ जिला सम्मेंलन अभियान का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला परिषद के आइटी सभागार मेंं आयोजित इस कार्यक्रम मेंं शनिवार को श्री कुशवाहा ने कहा कि मेंं आज का सम्मेंलन राजनीति से उपर उठकर बिहार के बच्चों के मौलिक अधिकार के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने बिहार मेंं गिरते शिक्षा व्यवस्था पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कि जिस सरकारी स्कूल से पढ़कर बिहार मेंं एक से एक आइएएस, डॉक्टर, इंजिनिय, शिक्षा विद बना आज उस सरकारी स्कूल से टॉप करने वाला बच्चा का कॉपी जांच होता है. उन्होंने कहा कि बिहार मेंं दो तरह का शिक्षा व्यवस्था चल रहा है. सरकारी स्कूल मेंं पढ़ने वाला दलित, महादलित, अतिपिछड़ा के बच्चों को परीक्षा से तीन माह पूर्व किताब उपलब्ध कराया जाता है.
वहीं बड़े लोगों के लिए चल रहे प्राइवेट स्कूल मेंं नामांकण के साथ ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाती है. श्री कुशववाह ने कहा कि बिहार के किसानों मजदूरों गरीबों के बच्चो के लिए ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए छात्र नव जवानों के बर्बाद हो रहे भविष्य को बचाने के लिए आक्रोश दिखाओ शिक्षा बचाओ महापंचायत को लेकर पार्टी बिहार के सभी जिला मेंं सम्मेंलन का एलान किया है.