24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों पर तीन करोड़ से अधिक है बकाया

बिजली. जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन विभाग के प्रधान सचिव ने दिये बकाया वसूलने व कार्रवाई करने का निर्देश सरकारी कार्यालयों में लगेगा प्रीपेड मीटर मधुबनी : आनेवाले दिनों में कई प्रमुख सरकारी विभागों में बिजली नहीं होगी. बिजली विभाग कई सरकारी विभागों पर बकाये राशि को लेकर लाइन काटने की तैयारी […]

बिजली. जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन

विभाग के प्रधान सचिव ने दिये बकाया वसूलने व कार्रवाई
करने का निर्देश
सरकारी कार्यालयों में लगेगा
प्रीपेड मीटर
मधुबनी : आनेवाले दिनों में कई प्रमुख सरकारी विभागों में बिजली नहीं होगी. बिजली विभाग कई सरकारी विभागों पर बकाये राशि को लेकर लाइन काटने की तैयारी कर चुका है. एक माह का समय दिया गया है. इस निर्धारित समय सीमा में बकाये रकम जमा नहीं करनेवालों का कनेक्शन कटना तय माना जा रहा है. राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ा रूख अपनाया है. विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता को तत्काल विद्युत सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसर जो उपभोक्ता तीन माह तक अपना बकाया का भुगतान नहीं करेगा उसका लाइन विभाग काट देगी.
भेजा गया है नोटिस. सरकारी कार्यालय एवं आवास परा विद्युत विभाग का लाखों रुपये बकाया है. जिस कारण विद्युत विभाग प्रत्येक माह राजस्व उगाही में पिछड़ रही है. विभाग द्वारा बकाये को लेकर इन विभागों को नोटिस भेजा गया है.
इन बकायेदार विभागों की कटेगी लाइन
नगर भवन 65 लाख 72 हजार 977
डीआरडीए 25 लाख 49 हजार 130
एसपी मधुबनी 24 लाख 86 हजार 192
डीएम एयरपोर्ट 25 लाख 95 हजार 317
सहायक अभियंता जिला परिषद 47 लाख 85 हजार 000
जिला अतिथि गृह 21 लाख 12 हजार 763
डीएम एसएफसी 19 लाख 48 हजार 389
एएसपी मधुबनी 18 लाख 10 हजार 614
सचिव रेड क्रास 17 लाख 32 हजार 902
निदेशक वेलफेयर पांच लाख 31 हजार 810
जिला जनसंर्पक पदाधिकारी चार लाख 17 हजार 754
मिथिला इंजीनियरिंग ट्रेनिंग तीन लाख 75 हजार 807
एस डीपीओ सदर तीन लाख 53 हजार 779
पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर दो लाख 43 हजार 403
खादी ग्राम संघ एक लाख 02 हजार 479
ब्लड बैंक सदर अस्पताल 69 हजार 380
कोषागार पदाधिकारी 53 हजार 392
जिला समाहर्ता आवास 45 हजार 468

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें