अरेराज : गंडक दियरा के रूप में चर्चित मलाही थाने के सिरनी के दो व्यवसायियों से 10-10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की घटना से व्यवसायियों में दहशत है. रंगदारी लंबे अरसे बाद नेपाली नंबर से मांगी गयी है. पहले फोन किया गया और फिर एसएमएस
Advertisement
मलाही के दो व्यवसायियों से मांगी रंगदारी
अरेराज : गंडक दियरा के रूप में चर्चित मलाही थाने के सिरनी के दो व्यवसायियों से 10-10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की घटना से व्यवसायियों में दहशत है. रंगदारी लंबे अरसे बाद नेपाली नंबर से मांगी गयी है. पहले फोन किया गया और फिर एसएमएस मलाही के दोेेेे से रंगदारी पहुंचने का मैसेज दिया गया. […]
मलाही के दोेेेे
से रंगदारी पहुंचने का मैसेज दिया गया. व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. दोनों किराना व हार्डवेयर व्यवसायी ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. हार्डवेयर व्यवसायी भानु कुमार ने आवेदन में बताया है कि आठ जून को मेरे मोबाइल नंबर 9162288978 पर 7059970259 से फोन कर 10 लाख की राशि की मांग की गयी. वहीं 10 जून को नेपाली नंबर से एसएमएस में रुपये को फोन पर बताये स्थान पर पहुंचा देने की बात कही गयी.
18 जून को 9.37 बजे उक्त नेपाली नंबर से फोन आया कि तुम पुलिस से लेकर कही भी जाओ मेरा कुछ नहीं होगा. पैसा नही देने पर जान से मार दिये जाओगे. वहीं सिरनी के किराना व्यवसायी सुनील कुमार के नंबर पर भी उक्त दोनों नंबर से फोन व एसएमएस कर रंगदारी की मांग की गयी. घटना को ले थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी गयी है.
पहले फोन किया, फिर मैसेज
भेज मांगी रंगदारी
आठ से 18 जून के बीच
तीन बार आया फोन
पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement