11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरी सब्जी हुई सस्ती आलू-प्याज महंगा

राहत. खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट मधुबनी : विगत एक माह से खाद्य पदार्थो के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आटा दाल सहित तेलहन व मसाला के दामों में कमी आयी है. इसके साथ ही हरी सब्जियों के दामों में भी कमी दर्ज की गई है. जो उपभोक्ता के लिए सुखद […]

राहत. खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट

मधुबनी : विगत एक माह से खाद्य पदार्थो के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आटा दाल सहित तेलहन व मसाला के दामों में कमी आयी है. इसके साथ ही हरी सब्जियों के दामों में भी कमी दर्ज की गई है. जो उपभोक्ता के लिए सुखद अनुभूति से कम नहीं है. मई माह में जहां आटा 2200 रुपये क्विंटल बिक रहा था. अब वह उपभोक्ता को 1800 से 1900 रुपये क्विंटल मिल रहा है. हालांकि चावल की कीमतों में उछाल है. एक माह पूर्व अलमंड बाजार में 900 से 1000 रुपया किलोग्राम बिकता था. वो अब महज 700 रुपये किलो बिक रहा है. काली मरीच मई माह तक 850 रुपये से 950 रुपये किलो बिकता था.
पर वर्तमान समय में वह 600 से 650 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. 80 से 85 रुपया बिकने वाला मसूर दाल 55 से 60 रुपये किलो उपलब्ध है. 100से 120 रुपये बिकने वाला अरहर दाल अब 60 से 70 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि आलू व प्याज की कीमतों में प्रति किलो 5 से 7 रुपया का उछाल दर्ज किया गया है. 800 रुपये प्रतिक्विंटल आलू की कीमत अब 1000 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. मानसून से पूर्व हुई बारिश के कारण हरी सब्जियों के दामों में भी उछाल नहीं हो सका. जिसकारण दामों में कमी दर्ज की गई है.
किराना सामान जून 17 मई 17
आटा 20 से 22 रु. प्रति किलो 24 से 26 रुपये प्रति किलो
चावल 34 से 36 रुपये प्रति किलो 30 से 32 रुपये प्रति किलो
मसूर दाल 55 से 60 रुपये प्रति किलो 80 से 90 रुपये प्रति किलो
अरहर दाल 60 से 70 रुपये प्रति किलो 90 से 100 रुपये प्रति किलो
मूंगदाल 70 से 75 रुपये प्रति किलो 80 से 90 रुपये प्रति किलो
राजमा 100 रुपये प्रति किलो 10 रुपये प्रति किलो
किसमिस 200 से 220 रुपये किलो 200 से 220 रुपये प्रति किलो
काजू 850 से 900रुपये प्रति किलो 1000 रुपये प्रति किलो
बदाम अलमंड 700 रुपये प्रति किलो 900 से 1000 रुपये प्रति किलो
मुंगफली दाना 80 रुपये प्रति किलो 100 से 120 रुपये प्रति किलो
पहलवान 105 रुपये प्रति किलो 115 रुपये प्रति किलो
सलोनी 96 रुपये प्रति किलो 105 रुपये प्रति किलो
फारचून रिफाइन 85 रुपये प्रति किलो 90 रुपये प्रति किलो
धारा रिफाइन 80 रुपये प्रति किलो 85 रुपये प्रति किलो
सूखी मिर्च 70 से 80 रुपये प्रति किलो 160 रुपये प्रति किलो
सरसो 65 से 70 रुपये प्रति किलो 80 से 90 रुपये किलो
धनियां 70 से 80 रुपये प्रति किलो 120 रुपये प्रति किलो
लहसून 30 से 40रुपये प्रति किलो 70 से 80रुपये किलो
जीरा 220 से 240रुपये प्रति किलो 260 से 280 रुपये किलो
सब्जी मंडी से मिली जानकारी के अनुसार बाजार भाव
आलू 14 रुपये प्रति किलो 8 रुपये प्रति किलो
प्याज 14 रुपये प्रति किलो 12 रुपये प्रति किलो
परवल 20 रुपये प्रति किलो 35 से 40 रुपये
घीरा 16 रुपये प्रति किलो 25 से 30 रुपये
कुंद्री 16 रुपये प्रति किलो 20 से 25रुपये
टमाटर 30 रुपये प्रति किलो 16 से 20 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलो 60 से 80 रुपये
गोभी 60 रुपये प्रति किलो 100 रुपये किलो
भिंडी 16 रुपये प्रति किलो 20 से 25 रुपये
करैला 20 रुपये प्रति किलो 15 रुपये किलो
बैंगन 20 रुपये प्रति किलो 15 रुपये प्रति किलो
कटहल 15 रुपये प्रति किलो 20 से 25 रुपये
अरबी 30 रुपये प्रति किलो 40 से 50 रुपये
कद्दु 15 रुपये प्रति किलो 30 से 35 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें