23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई मुहल्लों में घुसा पानी परेशानी. 58.5 एमएम बारिश से शहर हुआ जलमग्न

मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह जमकर बारिश हुई. झमाझम बारिश से जहां गरमी से लोगों को राहत मिली है वहीं शहर के कई इलाकों में बाढ का नजारा उत्पन्न हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कइ मुहल्लो में तो लेागों के घरों तक […]

मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह जमकर बारिश हुई. झमाझम बारिश से जहां गरमी से लोगों को राहत मिली है वहीं शहर के कई इलाकों में बाढ का नजारा उत्पन्न हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कइ मुहल्लो में तो लेागों के घरों तक में पानी घुस गया है. सामान बारिश के पानी से क्षति हो रहा है. सड़कों पर व आंगन में पानी का रेत बह रहा है. वहीं कइ सरकारी कार्यालय परिसर में भी पानी जमा है. जिस कारण लोगों को इन कार्यालयों में भी आने जाने में परेशानी होती है.

उफनाया कैनाल : कैनाल की समय से सफाई नहीं होने का खामियाजा लोग भुगतने लगे है. बारिश में कैनाल उफना गया है जिस कारण लोगों के घरों नाले के रास्ते पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है. लोग बेहाल हैं. हालांकि इस बारिश का बच्चे जमकर आनंद उठा रहे हैं.
बारिश से ही शहर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. दोपहर को हुए बारिश के बाद आर के कॉलेज रोड के समीप बढई टोला, राम टोला, विनोदानंद झा कॉलोनी, आदर्श नगर कॉलोनी, धोबिया टोली, भौआड़ा मुहल्ला,
महिला कॉलेज रोड, गिलेशन बाजार, ऑफीसर कॉलोनी, बिजली कॉलोनी सहित अन्य कई मुहल्लों में पानी जमा हो गया है. सबसे खराब स्थिति तो रिहायशी इलाकें के रूप में जाने जाना वाला विनोदानंद झा कॉलोनी का है. जहां सड़कों पर घुटने भर पानी जमा है. बाढ सी स्थिति बन गयी है. पानी घरों में घुस गया. जिस निकालने में स्थानीय महिला, बच्चे व लोग जुटे रहे. लोग बाल्टी व लोटा से घर जाने वाले रास्ते की पानी को निकालने की कोशिश की . नाला नहीं होने और सड़क से करीब दो फीट नीचे घर होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही थी. वार्ड नंबर आठ, नोनिया टोल, सूरतगंज, मधुबनी में सड़क पर एक फीट उपर तक जल जमाव हो गया है. नोनिया टोली से लेकर ठक्कन महतो के पोखरा तक जल जमाव तो है ही इसके साथ- साथ गंदा पानी से भयंकर गंध निकल रहा है. जिससे इस मुहल्ले के निवासी को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है. आम लोग पानी हेलकर आ जा रहे है. बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है.
सरकारी कार्यालयों में जलजमाव : बारिश के बाद कइ सरकारी कार्यालयों में भी जल जमाव है. सदर अस्पताल, डीआरडीए, सहकारिता विभाग, वाट्सन स्कूल, सूड़ी स्कूल, कान्या मध्य विद्यालय, ट्रेजरी कार्यालय के सामने सहित अन्य कई सरकारी कार्यालयों में पानी जमा है. जिस कारण इन कार्यालयों में काम से आने वाले आम लोगों, कर्मियों व अधिकारियों को भी परेशानी हो रही है. वहीं ऑफीसर कॉलोनी में भी रहने वाले अधिकारियों की मुश्किलें इस बारिश के पानी ने बढा दी है.
कलुआही में सबसे अधिक पानी : कलुआही में सबसे अधिक पानी रिकार्ड कि गयी है. जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलुआही में कुल 149. 4 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी तो सबसे कम मधवापुर में 6.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. प्रखंड वार बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है.
प्रखंड बारिश एमएम में
रहिका 84.2
पंडौल 38. 0
बेनीपट्टी 100.4
राजनगर 86. 0
झंझारपुर 51.4
घोघरडीहा 68.2
अंधराठाढी 48.0
लौकही 94.2
फुलपरास 82.8
मधेपुर 51.2
लखनौर 25.00
जयनगर 21. 6
बिस्फी 48.2
मधवापुर 6.2
खजौली 72.4
बाबूबरही 57.00
लदनियां 14
बासोपट्टी 40.2
हरलाखी 14
खुटौना 78.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel