बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के भटगामा चौक अवस्थित मस्जिद के निकट 11 केवी के विद्युत संचालित तार की चपेट में आने से बक्साही गांव निवासी 46 वर्षीय सूकलू मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गया . जानकारी अनुसार श्याम नारायण राम ने अपने निर्माणाधीन मकान को बक्साही गांव के एक ठेकेदार को ठेके पर दे रखा था. मंगलवार को उक्त मकान में सेंटिग का कार्य चल रहा था . इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर 11 केवी का तार गुजरा हुआ है. जो बहुत नीचे से गया है. युवक की इसी तार के चपेट में आने से मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष के बीच आपसी समझौता चल रहा था. इधर थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. उचित कार्रवाई की जायेगी.
