20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी के युवक ने जीता ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये, साइबर अपराधियों ने वॉलेट से निकाल लिये पूरे पैसे

Dream Eleven: मधुबनी के युवक खेल के छठे प्रयास में यह करोड़पति बन गये. मो जियाउद्दीन बताते हैं कि प्रथम विनर बनते उनको एक करोड़ 139 रुपये का इनाम मिला. टैक्स काटकर उनके वॉलेट अकाउंट में 70 लाख 167 रुपये 50 पैसे आ गये.

नागेंद्र/अवनीश: मधुबनी. थाना क्षेत्र के छौरही गांव निवासी 30 वर्षीय मो जियाउद्दीन ड्रीम इलेवन से करोड़ पति बने, लेकिन कुछ घंटों में ही साइबर अपराधियों ने उनके वॉल्वेट से सारे पैसे निकाल लिये. वह चेन्नई की एक कंपनी में मजदूरी करते हैं. जानकारी के अनुसार बीते 28 अप्रैल को मो जियाउद्दीन ड्रीम इलेवन में टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे थे. इस मैच में उस दिन 30 लाख 76 हजार 923 लोगों ने हिस्सा लिया था. खेल के छठे प्रयास में यह करोड़पति बन गये. मो जियाउद्दीन बताते हैं कि प्रथम विनर बनते उनको एक करोड़ 139 रुपये का इनाम मिला. टैक्स काटकर उनके वॉलेट अकाउंट में 70 लाख 167 रुपये 50 पैसे आ गये.

अंजान नंबर से आया था फोन

इसके बाद एक मई को एक अनजान नंबर 9673485301 से ओटीपी देने के लिए काल आया. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद जियाउद्दीन ने ओटीपी दे दिए. इसके बाद मोबाइल नम्बर 8260881532 से भी कई बार फोन आने पर उस नंबर को जियाउद्दीन ब्लैक लिस्टेड कर दिया. जियाउद्दीन बताते हैं कि इनके बैंक अकाउंट में केवाईसी नहीं होने के कारण वॉलेट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका था.

नया बैंक अकाउंट खोलने की बना रहे थे योजना

नया बैंक अकाउंट खोलने की योजना बना रहे थे. इस दौरान उनका मोबाइल बंद हो गया. जब उन्होंने मोबाइल ऑन किया तो उसमें कोई डेटा नहीं था. जीमेल आईडी मांगा. जीमेल आईडी डालते ही पासवर्ड गलत बता दिया. फिर दूसरा जीमेल बनाकर मोबाइल खोला तो उसमें पुराना कोई डेटा नहीं मिला. दो मई को जब इनका मोबाइल ऑन हुआ तो इनके खाते से तीन किस्तों में कुल 61 लाख 90 हजार रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में सीसीटीवी सप्लायर का शव फंदे से लटका मिला, पिता ने कहा-कुछ दिन पहले हत्या की मिली थी धमकी
ओटीपी मांग निकाल लिये वॉलेट से पैसे

बाबूबरही के जियाउद्दीन के वॉलेट में 30 अप्रैल को आये एक करोड़ रुपये, एक मई को साइबर अपराधियों के ओटीपी मांगने के बाद बंद हो गया मोबाइल, दो ऑन करने वॉलेट खाली मिला

पत्नी ने भेजे पैसे तो घर पहुंचे

मो जियाउद्दीन ने बताया कि पैसा जितने की खबर परिवार को दी. पत्नी रजीदा खातून ने गांव में 15 हजार रुपये की व्यवस्था कर पति को गांव आने के लिए भेजा . 30 अप्रैल को वह चेन्नई से कोलकाता होते हुए दरभंगा , फिर अपने घर पहुंचे.

दो धूर जमीन में बना है घर

मो जियाउद्दीन का परिवार दो धुर जमीन में एक छोटा सा घर बना कर रहता है. यह खुद चेन्नई के एक कंपनी में लेदर का बैग बनाने का काम करते हैं. इनकी पत्नी घर पर बकरी पालती हैं. इस घटना को लेकर जियाउद्दीन ने मधुबनी एसपी को आवेदन सौंपा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel