मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी मो अकरम का 20 वर्षीय पुत्र मो आसिफ सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. आसिफ के भाई कासिफ ने बताया कि मंगलवार को आसिफ कॉलेज गया था. इसी दौरान चार पहिये वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक डाॅ मिथिलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

