शंकरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहारी नदी में मंगलवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया कि परिहारी वार्ड 12 निवासी गोपाल मुखिया का पुत्र 25 वर्षीय गुलशन मुखिया नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था. इसी दौरान वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन शव का पता नहीं चल सका. देर रात खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ. इधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

