मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड 2025 (नन कॉलेजिएट) के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के साथ सात मार्च से 16 मार्च तक और विलंब शुल्क के साथ 19 मार्च से 20 मार्च तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं, जबकि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय कार्यालय में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गयी है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के यूएमआइएस पोर्टल पर जाकर परीक्षा फॉर्म प्रपत्र सकते हैं तथा महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं. परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देश यूएमआइएस पोर्टल पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है