25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच लाख की मांग पूरी न होने पर महिला की गला दबाकर दी हत्या, जलती चिता बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पांच लाख की मांग पूरी न होने पर महिला की गला दबाकर दी हत्या, जलती चिता बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

घैलाढ़ .

घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत चित्ती पंचायत के चिकनोटवा गांव में दहेज के लोभ में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया.

तीन साल पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान 22 वर्षीय रूपम कुमारी के रूप में हुई है, जो सुपौल जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के पथराहा दक्षिण वार्ड नंबर तीन निवासी संतोष कुमार की पुत्री थी. 2022 में रूपम कुमारी की शादी मंजय कुमार पिता स्वर्गीय शिवो यादव के साथ हुई थी. शुरुआत में उनके बीच रिश्ते सामान्य रहे थे, लेकिन हाल के कुछ महीनों में मंजय ने पत्नी पर पांच लाख दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. रूपम के मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. इसके कारण वह इतनी बड़ी रकम नहीं दिलवा सकी.

चिता बुझाकर परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार

सोमवार शाम लगभग छह बजे मंजय ने पत्नी रूपम कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया और शव को चिंता पर रखकर आग लगा दी थी. घटना की सूचना जब मृतका के मायकेवालों को मिली, तो वे चिकनोटवा गांव पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से उन्होंने जलती हुई चिता को बुझाया और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शव किया जब्त, आरोपी पति व परिजन फरार

सूचना मिलते ही घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जलते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही आरोपी मंजय कुमार व उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था.

पुलिस कर रही है छानबीन

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है. आरोपी पति व उसके सहयोगियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, हत्या व साक्ष्य मिटाने की साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel