मधेपुरा.
युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार मेहता ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता 0कर युवा जदयू के प्रखंडों के अध्यक्षों की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर जिले के नव-नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गयी. उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूत मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा जदयू के हर एक कार्यकर्ता अपनी ताकत लगा देगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों को अभी से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा. पार्टी की विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और युवा शक्ति को एकजुट करने की जिम्मेदारी प्रखंड अध्यक्षों के कंधों पर होगी. उन्होंने कहा कि युवा जदयू पार्टी की रीढ़ है और संगठन की मजबूती से ही चुनाव में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है. उन्होंने संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए विभिन्न रणनीतियों बना कर अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा. नव नियुक्त प्रखंड सूची में सदर प्रखंड से डॉ रंजन कुमार रमन, सिंहेश्वर से प्रभाष मल्लिक, चौसा से नित्यानंद कुमार गांधी, आलमनगर से शिवम गुप्ता, पुरैनी से मो शमशाद, बिहारीगंज से गौतम कुमार कुशवाहा, उदाकिशुनगंज से अजय मंडल, ग्वालपाड़ा से मुरारी कुमार पोद्दार, कुमारखंड से राजीव यादव, शंकरपुर से राजेश यादव, घैलाढ़ से वरुण कुमार यादव, गम्हरिया से संजीव मेहता और मुरलीगंज से गोलू को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया है. मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य प्रो सुजीत कुमार मेहता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष युगल पटेल, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु पटेल, विवि अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, प्रवीण कुमार पुष्प, फूलझार कुमार, डा.रंजन कुमार रमन, प्रभास मलिक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है