7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़नदस्ता टीम ने पश्चिमी बायपास क्षेत्र व मुख्य बाजार से लिया सैंपल

उड़नदस्ता टीम ने पश्चिमी बायपास क्षेत्र व मुख्य बाजार से लिया सैंपल

विधायक प्रो चंद्रशेखर की शिकायत के बाद विभाग ने शुरू की जांच बुडको द्वारा शहर में 72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे वाटर ड्रेनेज सिस्टम में अनियमितता का मामला मधेपुरा. स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के तहत बुडको द्वारा शहर में 72 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर उठे गुणवत्ता संबंधी सवालों के बीच जांच शुरू हो गयी है. मंगलवार को स्थानीय तौर पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित टीम ने नाले निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. वहीं दूसरी ओर पटना से आयी उड़नदस्ता टीम ने निर्माणाधीन नाले का स्थलीय जांच की. जांच विधायक प्रो चंद्रशेखर द्वारा लगातार निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगाने एवं थर्ड पार्टी से जांच की मांग किये जाने के बाद शुरू की गयी है. जांच टीम का नेतृत्व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अक्षय कुमार ने किया. हालांकि पथ निर्माण विभाग के टीम ने यह स्पष्ट किया है कि वह गुणवत्ता से जुड़े मामले की जांच के लिए सैंपल ले रहा है. शुक्रवार को जांच टीम ने जांच की शुरुआत पश्चिमी बायपास क्षेत्र से की. इसके बाद मुख्य बाजार से सैंपल लिया गया. जहां नाले की मोटाई समेत अन्य तकनीकी मानकों की जांच की गयी एवं विभिन्न स्थानों से सैंपल एकत्र किया. कार्यपालक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि नाला निर्माण के गुणवत्ता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की पूरी लंबाई में अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए पटना भेजा जायेगा. निर्माण को लेकर प्राप्त सभी शिकायतों की जांच की जायेगी. मालूम हो कि इस निर्माणाधीन वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर विधायक प्रो चंद्रशेखर लगातार विरोध जताते रहे हैं. विधायक का आरोप है कि सबसे पहले बालू भरना था उसके बाद एक एक नंबर ईंट से सोलिंग करनी थी, लेकिन इन सारी प्रक्रियाओं की अनदेखी की गयी है. नाला के ढलान का भी ख्याल नहीं किया गया है. जगह-जगह मनमाने तरीके से नाला के डिजाइन से भी छेड़छाड़ हुई है. इस संबंध में विधायक ने मुख्य सचिव को शिकायत पत्र प्रेषित किया था. इस आधार पर उड़नदस्ता टीम गठित कर जांच की जा रही है. मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव ने बताया कि जांच टीम को खेदन बाबा चौक के पास, जयपाल पट्टी नदी के कनेक्टर व पूर्व में जिन जगहों पर गड़बड़ी की सूचना दी गयी थी. उन जगहों की सैंपलिंग जरूर करनी चाहिए. वहीं समाजसेवी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि जांच टीम का आना सकारात्मक कदम है, लेकिन सैंपलिंग प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए. जांच केवल कुछ चुनिंदा स्थानों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि पूरे नाले के हर हिस्से की जांच जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel