पहले दिन बॉलीबाल के साथ प्रारंभ हुआ खेलकूद प्रतियोगिता पुरैनी मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अम्बेदकर खेल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रेखा पंडित, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी, दिनेश पंडित, वसीम अख्तर मौजूद रहे. ऐंजल जोन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन पुरैनी द्वारा आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालीबॉल का आयोजन हुआ जिसमें कुल 8 टीम शामिल हुईं. बॉलीबाल में मधुबन, नवटोलिया, पुरैनी, चिरोरि, दुर्गापुर, लश्करी, झंडापुर, साधु टोला की टीम शामिल हुईं. जिसमें नवटोलिया और साधु टोला उद्घाटन मुकाबला खेला गया जिसमें साधुटोला की टीम विजयी हुई. दूसरा मुकाबला पुरैनी बनाम मधुबन के बीच हुई जिसमें पुरैनी की टीम विजयी हुई जबकि तीसरा मुकाबला चिरोरि बनाम दुर्गापुर के बीच हुआ जिसमें दुर्गापुर जीत दर्ज की जबकि अंतिम और चौथा लीग सोमवार को खेला जाएगा और बालीबॉल का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी होगा. मैच में रेफरी का भूमिका नालंदा जिले से आए विजय कुमार और पंकज कुमार ने निभाया. ऐंजल जोन सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन पुरैनी के डायरेक्टर मो शहजादा आलम ने बताया कि 23 को दौर प्रतियोगिता और 24 से क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में ऐंजल जोन शोतल वेलफेयर फाउण्डेशन संचालक सदस्य मो शहजादा आलम ,जुनतकान आलम , हाशिब आलम ,गौरव कुमार, राहुल कुमार, सरफराज , अरमान आलम, मो इस्तियाक रहमानी, सद्दाम आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

