चौसा. चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई में आयोजित दो दिवसीय विश्वकर्मा पूजा सांस्कृतिक महोत्सव ने अपने रूमानी आकर्षण से क्षेत्र भर से आए हजारों कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अगले साल फिर आने के वादे के साथ समापन हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन पूर्व विधायक प्रत्याशी व राजद नेता ई नवीन निषाद ने शिरकत की. उन्होंने श्रोताओं को संबोधित करते हुए घोषई की साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत को नमन किया. उन्होंने कहा कि साहित्य व कला की सदैव उर्वरा रही घोषई की पावन धरती पर कदम रखकर अनगिनत अज्ञात कलाकार रातोंरात स्टार बन गए हैं. घोषई के मंच से शिवेश मिश्रा, अनुपमा यादव, बबीता सागर, अमृता दीक्षित, ज्योति माही व दुर्गा बॉस जैसे कलाकार वायरल हुए और अब लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. ई नवीन निषाद ने मंच पर आए सभी आगन्तुक कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुकेश म्यूजिक घोषई के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मैथिली गायिका नेहा सिंह यादव की गायकी की धूम रात भर मची रही. नेहा सिंह यादव की मधुर आवाज में श्रोताओं को शारदा सिन्हा की झलक देखने को मिली. मोतिहारी से आए हिंदी गायक लकी साहब और भोजपुरी गायक जीतू तिवारी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. नर्तक चिंटू चैलेंज और नृत्यांगना अलीशा, मुस्कान, सोना और मोना की बेहतरीन कोरियोग्राफी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. विभिन्न राज्यों से आए गायक राजन सिंह, दिलू दिलावर और अनुराग श्रीवास्तव समेत दर्जनों भोजपुरी कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का अवसर दिया गया. सांस्कृतिक मंच का संचालन और उद्घोषक अनमोल जी और रूपेश चंचल ने किया. साज-सज्जा न्यू स्टार बैंड ने की. कार्यक्रम के सफल संचालन में चेयरमैन सुनील यादव, अध्यक्ष मनोज शर्मा, सरपंच दिनेश शर्मा, उपमुखिया रघुनंदन शर्मा, साहित्यकार कुंदन घोषईवाला, डॉ विजय कुमार दास, अजय खुशबू, अशोक यादव, शिक्षक मदन यादव, समाजसेवी पिंटू यादव, रमन यादव, श्वेत किरण, अभिषेक रमन, रजनीश शर्मा, नंदन शर्मा और रितेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

