18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर मुख्य सचिव के आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन – रणधीर कुमार

नियोजित शिक्षक विगत चार माह से सबसे अधिक लापरवाही एवं मनमानी का शिकार हुए हैं.

मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई मधेपुरा की बैठक राजेंद्र कुमार के अध्यक्षता में बीआरसी परिसर मधेपुरा में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ साहब के आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन मधेपुरा जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपर मुख्य सचिव महोदय का आदेश है कि पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान हो. इसके पश्चात अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन भुगतान प्राप्त करेंगे. ऐसा कहने पर यहां के अधिकारी और कर्मचारी कहते हैं कि सिद्धार्थ साहब ऐसे ही उलूल जुलूल आदेश देते रहते हैं. इसका पालन करना संभव नहीं है. हमलोग अपने अनुसार काम करेंगे. जिसको जो करना है करें. यह कथन आरसी मधेपुरा में प्रतिनियुक्ति शिक्षक चंद्रशेखर का कहना है. कर्मचारी व अधिकारियों के ऐसे व्यवहार का सबसे अच्छा सबूत यह है कि नियोजित शिक्षक विगत चार माह से सबसे अधिक लापरवाही एवं मनमानी का शिकार हुए हैं. नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान 15 तारीख के बाद ही होता है जबकि अपर मुख्य सचिव का आदेश है कि 30 तारीख तक ही जिला स्थापना कार्यालय को स्टैंडिंग एडवाइस भेजना सुनिश्चित किया जाए, जो नहीं हो रहा है. ऐसा इसलिए करते हैं कि 15 तारीख के बाद अधिकतर शिक्षकों का वेतनलोन के किश्त के रूप में बैंक द्वारा जब्त कर लिया जाता है. जिससे शिक्षक अधिक परेशान होते हैं और शिक्षकों को ब्याज पर रुपया लेकर घर चलाना पड़ता है. इससे यही स्पष्ट होता है कि अपर मुख्य सचिव के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध अपर मुख्य सचिव द्वारा आदेश उल्लंघन के जुर्म के कारण किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं होता है. अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह और मनमानी रवैया अपनाते हैं. जबकि संघ के द्वारा बार-बार उन्हें पूछने पर भी बेपरवाह रहते हैं. संघ के द्वारा जब अपने हक की बात की जाती है तो अधिकारी एवं कर्मचारी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का धमकी देते हैं ,ताकि शिक्षक डर कर उनके जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाए. लेकिन अब शिक्षक ऐसी स्थिति में कोई कारगर कदम उठाने को विवस है. नियोजित शिक्षकों ने कहा माह जून का अद्यतन वेतन भुगतान नहीं होना, प्रखंड मधेपुरा, कुमारखंड ,घैलाढ( पंचायत )के शिक्षकों का एडवाइस वेतन का जिला को अब तक अनुपलब्ध, सक्षमता दो उत्तीर्ण लगभग 147 शिक्षकों का चार माह से लंबित वेतन भुगतान, बीपीएससी और विशिष्ट शिक्षकों का अद्यतन वेतन भुगतान, बैठक में जिला सचिव हरे राम कुमार ,संतोष कुमार ,आलोक कुमार ,शिवनारायण कुमार, राजेंद्र कुमार ,अनिल कुमार समेत कई शिक्षक शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel