मधेपुरा. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार ने पुनः राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बिहार-झारखंड क्षेत्र के निदेशक के रूप में योगदान दिया है. यह जानकारी बीएनएमयू, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व विनय कुमार कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में पदस्थापित थे और उससे भी पहले बिहार-झारखंड क्षेत्र के निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि श्री कुमार अपने प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता एवं दूरदृष्टि से बिहार में एनएसएस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और बीएनएमयू, मधेपुरा को भी उनका विशेष सहयोग मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है