घैलाढ़. पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में मुखिया विमल कुमार के विरुद्ध धरना दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों में अनियमितता एवं मनमानी की जा रही है, इससे आमजन को सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ को संबोधित मांग पत्र सौंपते हुए मुखिया पर अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगों पर ठोस पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा. धरना में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय, आवास योजना जैसी सुविधाओं में मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. धरना में राजीव जोशी, अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर से कहा कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता और जब तक पंचायत में पारदर्शिता नहीं आएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बीडीओ ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

