गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार को पीएम विश्वकर्मा योजना से गांवों में होने वाले व्यवसाय का विकास होगा. उक्त बातें सुक्ष्म, लघु मध्यम उद्योग, मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक अतुल कुमार मिश्रा ने पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा. प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत भवन में सुक्ष्म व लघु के उद्यमी को पीएम विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन, वित्तिय साक्षरता व अन्य योजनाएं के संबंध में जानकारी दे रहे थे. संस्था जे-जे बी एफ के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि कुम्हार समाज के लोग बर्तन बनाकर गैर कृषि क्षेत्र का किसान उत्पादक कंपनी बनाकर आप अपने जीवन को संवार सकते हैं. इसलिए आप सभी व्यवसाय करें. वित्तीय जागरूकता से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया. पांच दर्जन से अधिक लोगों का पीएम विश्वकर्मा योजना में निबंधन कराया गया. कार्यक्रम कोसी एससी के जिला प्रबंधक संजीत कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संयोजन जे-जे बीएफ के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है