सिंहेश्वर. नवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में अलग-अलग जगहों पर महाआरती का आयोजन हो रहा है. इसमें श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार बढ़ रहा है. मंदिर में एक तरफ दुर्गा मंदिर के सामने युवा संघ और नवयुवक पंडा समाज तो दूसरी तरफ मंदिर के भीतरी परिसर में सामाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और पुजारी तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में महाआरती का आयोजन हो रहा है. सिंहेश्वर बाबा मंदिर में छठे दिन महाआरती का विंहगम नजारा देखने को मिला. यहां बाबा के मंदिर में महाआरती हरिद्वार और बनारस की तरह प्रसिद्धी की ओर बढ़ रहा है. महाआरती में श्रद्धालु यहां दूर-दूर से जुटते हैं. नवरात्रि में यह आस्था का सबसे केंद्र बन गया है. शंख ध्वनि के साथ लगते माता के जयकारे से बाबा नगरी का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. नवरात्रि में शुरू यह महाआरती अनवरत जारी रहेगा. इससे बाबा मंदिर के ऐतिहासिक पुरातात्विक और सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व बढ़ रहा है. बेलनौती का कार्यक्रम आज, धूमधाम से निकाली जायेगी माता की डोली सिंहेश्वर मंदिर परिसर व दुर्गा चौक पर स्थापित माता की प्रतिमा में प्राण- प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक सामग्री के निमित्त नवरात्र के छठे दिन परंपरा के अनुसार बेलनौती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बाबा मंदिर परिसर के अलावे सिंहेश्वर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने मैया की पालकी को आकर्षक रूप से सजाया है. दुर्गा मंदिर का पुलिस लाइन स्थित पेड़ के जुड़वा विल्व फल को निमंत्रित किया जाएगा. वहीं सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के फूलबाड़ी में बेलनोती को लेकर शोभायात्रा भी निकाली जायेगी, जबकि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के बेलनौती पुलिस केंद्र में किया जायेगा. जुड़वा बेल में कपड़ा बांधकर दिया जाता है निमंत्रण जुड़वा विल्व फल को निमंत्रण देने श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस दौरान पूजा और आरती के बाद मैया के जयकारे के साथ निमंत्रण का कार्यक्रम पूर्ण किया जायेगा. ऐसी मान्यता है कि बेल के जुड़वा फल को ढूंढ़कर उस बेल के पास डोली लेकर श्रद्धालु पहुंचते हैं और विधि- विधान से मैया की पूजा आरती कर उस जुड़वा बेल में कपड़ा बांध दिया जाता है, जो निमंत्रण का प्रतीक होता है. श्रद्धालु घर के छोटे ढोलक, घंटी, झाल लेकर मैया की शोभा यात्रा में श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

