कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नौ से 14 वर्ष की 40 छात्राओं का किया टीकाकरण
उदाकिशुनगंज .
राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा राज्यभर में चलाये जा रहे ह्यूमन पेपीलिमा वायरस (एचपीवी) से बचाव को लेकर शनिवार को स्कूली छात्राओं के बीच टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंकित सौरभ के नेतृत्व में बीएचएमता अनिश कुमार, बीएमसी प्रेमशंकर सिंह, डीईओ रंजेश कुमार, बीवीडीएस अमित प्रकाश, एएनएम शोभा कुमारी, करुणा सिंहा ने मुख्यालय स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 40 छात्राओं को कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण किया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अंकित सौरभ ने उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बताया कि एचपीवी वायरस देश में तेज गति से फैल रही है. इसका लक्षण प्रायः नौ से 14 साल की बच्चियों में पायी जाती है. इसके कारण हर रोज मौतें हो रही है. इसके बचाव को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के 34 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, मदरसों में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. ताकि कोई भी नौ से 14 साल की बच्ची इस टीकाकरण से वंचित ना रह सके. यह टीकाकरण साल में दो बार, छह माह के अंतराल पर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि देश में हर वर्ष 1.4 करोड़ नये कैंसर के मरीज पाये जा रहे हैं, जिसमें 80 लाख मरीजों की मौत हो जा रही है. विश्व में मरने वाले पांच मरीज में एक मरीज भारतीय होते हैं. यह कैंसर प्रायः महिलाओं में 26 से लेकर 38 वर्ष के आयु में उम्र में पाये जा रहे हैं. जिसमें महिलाओं को बच्चेदानी के कैंसर अत्यधिक पाये जा रहे हैं. इस तरह देश में 17 प्रतिशत मरीज विभिन्न प्रकार के कैंसर से मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चियों को नौ से 14 वर्ष की आयु में हर हाल में यह टीकाकरण करा लेना चाहिए. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन प्रतिमा कुमारी, संचालक शोभा साहु, शिक्षिका गायत्री कुमारी, मिताली गुप्ता,साबरी देवी,निभा देवी आदि मौजूद थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

