उदाकिशुनगंज. नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों व विभिन्न चौक-चौराहों पर अब तिरंगा लाइटों की जगमगाहट देखने को मिलेगी. बता दें कि पर्व-त्योहारों के मद्देनजर नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बीते बैठक में उप मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी के प्रस्ताव पर सभी वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में सहमति भरी थी, जिसके फलस्वरूप नगर परिषद के विभिन्न जगहों पर तिरंगा लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. उप मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए तिरंगा लाइटें लगाये जाने की मांग की थी. जहां विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. उन्होंने कहा कि तिरंगा लाइट लगने से न केवल शहर रोशन होगा, बल्कि इसकी सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे. वही उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने कहा कि तिरंगा लाइट लगने से उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक मनमोहक दृश्य के रूप में दिखाई देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

