सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शराब और मारपीट सहित अन्य मामलों के लिए न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत किया गया था. न्यायालय के आदेश के आलोक में शराब संबंधित वारंटी मल्लिक टोला वार्ड एक निवासी शंकर पासी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मारपीट सहित अन्य मामलों के वारंटी सुखासन निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों वारंटियों न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

