– अवैध टेम्पो स्टैंड से बिगड़ी व्यवस्था – स्टेशन मोड़, कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक पर सबसे अधिक असर -प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक मधेपुरा मधेपुरा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से खड़े टेम्पो और टोटो चालकों की वजह से हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. खासकर स्टेशन मोड़, कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, बीपी मंडल चौक और मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. इन स्थानों पर टेम्पो व टोटो चालकों द्वारा सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहना आम बात हो गई है. इस कारण न केवल जाम लगता है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब स्टेशन से कोई ट्रेन आती है. उस समय स्टेशन मोड़ तिराहा पर टेम्पो चालक इतने असंगठित तरीके से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं कि कुछ देर में सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है. – घंटो लग जाते है जाम- कॉलेज चौक पर भी यही स्थिति बनी रहती है. सिंहेश्वर से आने वाले वाहन जब कॉलेज चौक पर पहुंचते हैं तो टेम्पो की कतार के कारण आगे निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, पश्चिमी बाइपास से कॉलेज चौक आने वाले वाहनों को भी भारी जाम का सामना करना पड़ता है. बीपी मंडल चौक और कर्पूरी चौक पर भी हालात अच्छे नहीं हैं. कर्पूरी चौक पर खासकर दोपहर और शाम के समय हालात बेहद खराब हो जाते हैं. सुखासन और सहरसा जाने वाली गाड़ियों को निकलने में कई बार घंटों लग जाते हैं. – निष्क्रिय रहती है ट्रैफिक पुलिस- शहर के मुख्य मार्ग पर भी यही स्थिति बनी रहती है. टेम्पो और टोटो चालकों द्वारा सड़क के बीचोबीच गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं. न केवल सवारी को चढ़ाने-उतारने का काम बीच सड़क पर किया जाता है, बल्कि इनकी वजह से अन्य वाहन चालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है. आगे या पीछे से निकलने की कोशिश करने पर वाहनों के बीच टक्कर की स्थिति बन जाती है. ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस चौक-चौराहों पर मौजूद रहती है, फिर भी टेम्पो चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं दिखता है. – स्थायी स्टैंड बनने से मिलेगी राहत- स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही स्थायी टेम्पो स्टैंड नहीं बनाया गया और चालकों को नियत जगहों पर खड़ा करने का निर्देश नहीं दिया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. प्रशासन की उदासीनता और ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता से मधेपुरा की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. नागरिकों ने जल्द ठोस पहल की मांग की है. -बॉक्स- प्रमुख समस्या वाले क्षेत्र- -स्टेशन मोड़ तिराहा -कर्पूरी चौक – कॉलेज चौक – बीपी मंडल चौक – सुभाष चौक – शहर का मुख्य मार्ग -जनता की मांग- – हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती – निर्धारित टेम्पो स्टैंड का निर्माण – चालकों पर कार्रवाई – अतिक्रमण हटाओ अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

