18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनगर निवासी दो लोगों की मध्यप्रदेश के मंदसौर में मौत,शोक सभा आयोजित

मंदसौर के सीतामउ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी गांव के पास दिल्ली-मुम्बई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया के निचे गिर गयी.

कुमारखंड श्रीनगर थाना के रामनगर निवासी दो लोगों की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला स्थित सीतामउ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. ग्रामीण एवं परिजनों ने शोक सभा आयोजित कर मृतक को श्रद्धांजलि दी. जानकारी के अनुसार रामनगर वार्ड संख्या दस निवासी चंद्रनाथ झा उर्फ गीता झा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका ईलाज दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. गुजरात के बड़ोदरा स्थित निजी कंपनी में इंजिनियर के पद पर कार्यरत पुत्र आशीष कुमार पत्नी बबली साली रितम्बरा, पुत्र श्रेयस कुमार के साथ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के रास्ते फोर व्हीलर से बीमार पिता से शुक्रवार को मुलाकात करने दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान मंदसौर के सीतामउ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी गांव के पास दिल्ली-मुम्बई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया के निचे गिर गयी. इस दौरान आशीष कुमार और बबली गंभीर रूप से जख्मी हो गये तो वहीं साली रितंबरा एवं पुत्र श्रेयस की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना गांव पहुंचे ही गांव में कोहराम मच गया तो वहीं परिजनों का रोते-रोते हाल बुरा है. ग्रामीणों ने रविवार को काली मंदिर रामनगर महेश के प्रांगण में समाजसेवी विमल चंद्र झा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया. जहां दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर कामोज मिश्र,सुभाष झा,निरंजन मिश्रा,हीरानंद झा,महादेव झा,इंदू नाथ झा,दीपोभगत,सुनील झा,ललित झा,ललित मिश्रा,राजीव लोचन ठाकुर,सुधाकर कुमार झा,केशव झा,अनिकेत कुमार,प्रभु नाथ झा,नंदकुमार ठाकुर,दिव्यांशु कुमार,हर्ष कुमार झा,आनंद मिश्र,नटवर मिश्र,पवन कुमार झा समेत अन्य ने शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel