नामजद आरोपी नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गांव से हुआ गिरफ्तार उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गांव के दो नामजद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी पर एसी-एसटी का मामला दर्ज था. थाने में केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर बुधामा ओपी अध्यक्ष जियुत राम को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी संतोष मुखिया व उसकी पत्नी तकीना देवी को उसके घर सिंगारपुर से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. शेष बचे नामजद फरारी आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

