20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो गुटों में मारपीट, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

दो गुटों में मारपीट, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

चौसा. चौसा पूर्वी पंचायत में शुक्रवार की देर शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान हथियारबंद युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीनिया टोला वार्ड नंबर 14 में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. एक पक्ष से गीता देवी, सरद कुमार, चांदनी कुमारी और गुड़िया देवी घायल हो गयी. शोरगुल सुनकर ग्रामीण पहुंचे और चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत चौसा बस्ती निवासी नागेश्वर पासवान के पुत्र संजीव कुमार को तीन नाली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमित कुमार व स्वास्थ्यकर्मी रौशन कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद सरद कुमार को उच्च उपचार केंद्र रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इलाज के बाद पीड़िता के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार संजीव कुमार पासवान को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष से प्राप्त आवेदन के आधार पर संजीव कुमार को हथियार के साथ पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसे न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel