सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से एक वारंटी समेत दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 के शराब संबंधित मामले में न्यायालय द्वारा नॉन वेलेबुल वारंट निर्गत किया गया था. इसी आलोक में सुखासन मनहरा वार्ड छह निवासी करुआ नोनिया को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक अन्य को मारपीट सहित अन्य मामले के आरोपी झिटकिया वार्ड पांच निवासी मो दिलखुश उर्फ मो दिलनवाज को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

