नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के ग्राम शहजादपुर स्थित वार्ड नंबर चार निवासी दयाशंकर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, चंदन सिंह, सीपीआइ नेता प्रमोद प्रभाकर, समाजसेवी मनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव आदि शामिल हुए. विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना से मैं मर्माहत हूं. दयाशंकर बाबू सरल स्वभाव के थे. वो एक ऐसे सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता थे जो आम जन के लिए सहज उपलब्ध रहते थे. दयाशंकर बाबू के निधन से समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है. सीपीआई के वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा दयाशंकर बाबू एक सुलझे हुए इंसान के साथ कुशल समाजसेवी थे. चंदन सिंह ने कहा दयाशंकर बाबू लोगों के बीच प्रचलित थे. समाजसेवी मनोज यादव ने कहा दयाशंकर बाबू वे सिर्फ अपने परिजन को ही नहीं हम सभी को मायूस कर गए. मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव ने कहा दयाशंकर बाबू मेरे गार्जियन तुल्य थे. पूर्व मुखिया अब्दुल अहद ने संवेदना व्यक्त की. मौके पर डॉ एस प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रदीप मंडल, खाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मंजय सिंह, भाजपा नेता सीके झा,गणगण चौधरी,पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, किशोर कुमार, चितरंजन सिंह,अमित किशोर, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है