पुरैनी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर सेविकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ सीडीपीओ राजा प्रताप ने किया. प्रशिक्षण के पहले दिन शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों में बौद्धिक विकास गतिविधियों को लेकर नवचेतना विषय पर महिला पर्यवेक्षिका निशा भारती, कोमल रानी ने प्रखंड अंतर्गत कुल 113 आंगनबाड़ी केंद्रों की उपस्थित सेविकाओं को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई कैसे कराया जाये, इस बारे में जानकारी दी. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक व रचनात्मक विकास किया जाना है. कहा कि सेविकाओं को शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए गृह भ्रमण व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए केंद्रों में सेविकाओं द्वारा गतिविधियों के माध्यम से किया जायेगा. मौके पर लिपिक कृष्ण कुमार झा, प्रखंड समन्वयक कुंदन किशन, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार मरांडी, सेविका फरजाना खातून, अन्नपूर्णा ज्योति, खुशबु कुमारी, विभा कुमारी, बबीता कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, संजू सुमन, शबनम प्रवीण, रीना कुमारी, रूबी कुमारी, शबनम कुमारी, कुंदन कुमारी, शहनाज बेगम, पिंकी कुमारी, रश्मि किरण, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी, नबिना खातून आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है