चौसा. चौसा पुलिस की गश्ती वाहन से मंगलवार को धक्का लगने से तीन लोग घायल हो गया. घटना के संदर्भ में बताया कि चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत जुड़ी मौजी टोला निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र दीपक कुमार, फूल कुमार यादव का पुत्र रोहित कुमार व राधे यादव का पुत्र नीतीश कुमार टपुआ टोला की ओर से आ रहा था. इसी दौरान चौसा थाना के गश्ती वाहन से तीनों व्यक्तियों को धक्का लग गया. घटना के बाद पुलिस ने तीनों घायल को इलाज के लिए चौसा स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घटना के समय उक्त गश्ती वाहन को निजी चालक द्वारा वाहन को चलाया जा रहा था. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि सरकारी चालक मेरे ही साथ गश्ती में निकले थे,.इस कारण निजी चालक के द्वारा गश्ती वाहन को क्षेत्र में चलाया जा रहा था. घायल की स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है