19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैंकिंग में लाया जायेगा सुधार, लंबित नहीं रहे जन शिकायत: डीसीएलआर

रैंकिंग में लाया जायेगा सुधार, लंबित नहीं रहे जन शिकायत: डीसीएलआर

मधेपुरा. अनुमंडल कार्यालय में नये भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनंत कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में कहा कि भूमि विवाद के निराकरण को प्राथमिकता दी जाएगी. वह अंचलवार कामकाज की समीक्षा करेंगे. डीएसएलआर में निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी बिना किसी कोताही के कार्यों को गति प्रदान करें. डीसीएलआर ने कहा कि परिमार्जन प्लस म्यूटेशन का सुपरविजन तथा अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. आधार सीडिंग के कार्यों को गति दी जाएगी तथा अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों को सरकारी लाभ प्रदान किया जाएगा. बीएलडीआरए व म्यूटेशन अपील का ससमय निष्पादन होगा. रैंकिंग में लाना है सुधार, सभी अंचल का किया जा रहा है लक्ष्य तय मधेपुरा अनुमंडल के रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष मुहिम चलायी जाएगी. गुणवत्ता के साथ सभी आंचल में कामकाज को गति दी जा सके इस बाबत कवायद शुरू किया जा रहा है. जन शिकायत के लंबित मामले की भी समीक्षा की जा रही है. सरकार के जन उपयोगी योजना का लाभ आम आगम तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel