ग्वालपाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरौनीकला पंचायत के फकीरना भैरवपट्टी होते हुये बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर फकीरना के पास पुल पर रेलिंग नहीं है. इससे लोगों को हादसे का डर लगा रहता है. उक्त सड़क से हर रोज दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन एनएच 106 तक पहुंचने के लिए होता है. पिछले 10 साल से पुल का रेलिंग टूट जाने के कारण कई बार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर चुका है तथा कई लोग इस दुर्घटना के कारण काल के गाल में समा चुके हैं, कई जख्मी भी हुये हैं. सरौनी के रंजीत कुमार, समाजसेवी आदर्श कुमार, दिनेश कुमार, रणजीत सिंह ने बताया कि कई बार आवेदन देकर विभाग से पुल मरम्मत के लिए गुहार लगाये, लेकिन इस और अभी तक कोई ठोस व कारगर परिणाम सामने नहीं आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

