यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए डिवाइडर जरूरी मधेपुरा. शहर की प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर नहीं होने के कारण यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. स्टेशन रोड, कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक, बुधमा रोड और थाना चौक जैसी व्यस्त सड़कों पर बढ़ते वाहन दबाव के बीच डिवाइडर की अनुपस्थिति अब लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गयी है. सुबह और शाम के समय तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. मनमाने तरीके से करते है ओवरटेक स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव में दोपहिया, ई-रिक्शा और ऑटो चालक मनमाने तरीके से ओवरटेक करते हैं, जिससे सड़क पार करने वाले पैदल यात्रियों के लिए खतरा और बढ़ जाता है. आए दिन छोटे-बड़े हादसे आम बात हो गयी है. वहीं लोगों की लापरवाही भी स्थिति को और बिगाड़ रही है. कई जगह दोपहिया वाहन चालक और रिक्शा चालक अपनी गाड़ियां सड़क के किनारे या बीच में ही खड़ी कर देते हैं, जिससे पहले से ही तंग सड़कों पर जाम की समस्या और बढ़ जाती है. आवाजाही में होती है परेशानी व्यवसायियों ने बताया कि लगातार लगने वाले जाम से ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. दुकानों पर ग्राहकों की संख्या घटने से कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है. वहीं, स्कूल बसें व एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रहती है, जिससे बच्चों और मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार एंबुलेंस को निकलने में देरी होने से स्थिति गंभीर हो जाती है. डिवाइडर का हो निर्माण शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण न केवल यातायात को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुचारु यातायात के योग्य बनाने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाए, ताकि मधेपुरा जाम और हादसों से राहत की सांस ले सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

