मधेपुरा. राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को मधेपुरा विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजद सहित सभी प्रकोष्ठों के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव व संचालन भारत भूषण ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक एज्या यादव, वक्ता विधायक मो इजहार आशिफ, चूल्हाय कामत, चंद्र मोहन पाल, नीरज सहनी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन एज्या यादव व अन्य ने किया. जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. मुख्य वक्ता के एज्या यादव ने मतदाता की जिम्मेदारियों, मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पर विस्तार से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया. उन्होंने बूथ एजेंट की आम भूमिकाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धा ने सामाजिक न्याय कायम करने के उद्देश्य से अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक को शिक्षा ग्रहण करने का नारा दिया था. लेकिन नई शिक्षा नीति गरीबों, दलितों, वंचितों को मुख्य धारा से रोकने का षड्यंत्र है. विदेशी विश्वविद्यालय की स्थापना गरीब और गरीब तथा अमीर को और अमीर बनाने की चाल है. लालू प्रसाद में सामाजिक न्याय को कायम करने में अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. तेजस्वी यादव आर्थिक न्याय के लिए पांच लाख नौकरियां देकर कृतिमान स्थापित किया है. दिन रात संघर्ष से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर लाओ तेजस्वी सरकार-बनाओ विकसित बिहार के मुहिम को जन-जन तक पहुंचाना है. विधायक मो इजहार आशिफ ने कहा कि राज्य में नीतीश और बीजेपी की सरकार गरीबों की हकमारी कर पूंजीपतियों को मालामाल कर रही है. नीतीश कुमार की सरकार में राज-पाट बदहाल है. रोज हत्या लूट और बलात्कार है. राज्य को जनप्रतिनिधि नहीं अफसर चला रहे हैं. चंद्र मोहन पाल ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सद्भाव, समतामूलक समाज और समाजवाद की राह के राही हैं. लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय को लोगों तक पहुंचाया. चूल्हाय कामत ने कहा कि नीतीश कुमार सामंतवाद व सामंतवादी विचारधारा के गोद में बैठकर सामाजिक न्याय के लोगों को छोड़कर सामाजिक न्याय को कमजोर कर दिया दिया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित भारती, रामकृष्ण यादव,आलोक कुमार मुन्ना, राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला राजद कुमारी विनीता भारती, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, निखिल यादव, संजीव कुमार, रागिनी रानी, भोला यादव, तेज नारायण यादव, अमरेंद्र यादव, ललन यादव, राजेंद्र यादव, बैजनाथ भगत, गोपाल यादव , राजेश रजनीश, सोनू कुमार यादव, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

