पिता ने चार के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार घैलाढ़ . घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के अर्राहा वार्ड नंबर एक निवासी देवेंद्र महतो ने पुत्र की हत्या को लेकर थाने में आवेदन दिया है. देवेंद्र ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि पुत्र करण कुमार ने अर्राहा वार्ड नंबर चार निवासी सत्येंद्र सिंह के यहां पांच दिन मजदूरी किया था. 22 जुलाई की शाम सत्येंद्र सिंह उनके घर आया और पुत्र से कहा कि एक घंटे का काम है, मेरे घर पर चलो और पिछले मजदूरी का हिसाब कर पैसा भी ले लेना. करण सत्येंद्र के घर काम चला गया. काम खत्म होने के बाद जब उसने मजदूरी का पैसा मांगा, तो रवि कुमार, अनुज कुमार और रिसप कुमार चारों ने मिलकर करण को करेंट लगाकर मार डाला. देवेंद्र ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद ये चारों ने करण को सदर अस्पताल मधेपुरा ले गए और वहां छोड़कर फरार हो गया. घटना को लेकर देवेंद्र महतो ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इधर, घैलाढ़ थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

