मधेपुरा. कला भवन में सोमवार को विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव का नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि मधेपुरा के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर जदयू प्रत्याशी को जिताया. समय आ गया है. हम सभी विधायक मिलकर मधेपुरा के विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे एवं गरीब लोगों की मदद करते रहेंगे. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सह सिंहेश्वर विधायक प्रो रमेश ऋषिदेव ने जदयू एवं राजग गठबंधन के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने जदयू प्रत्याशी को जिताने का काम किया है. हमलोग आप के विश्वास पर खड़े उतरेंगे. मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, लोजपा के अध्यक्ष दिनेश पासवान, रालोमो के पिंटू मेहता, हम के चंदन ऋषिदेव, जदयू के प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, महेंद्र पटेल, शैलेश सिंह, रामचंद्र चौधरी, नरेश पासवान, गुड्डी देवी, त्रिभुवन मंडल, डॉ नीरज कुमार, युगल पटेल, धर्मेंद्र राम समेत जिला के कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगों ने विधायक को सम्मानित किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

