ग्वालपाड़ा 16 अगस्त से बीस सितंबर तक राजस्व महाअभियान शिविर की तिथि निर्धारित की गई थी. इस निर्धारित तिथि के लिए माइक्रोप्लान के मुताबित हरेक पंचायत में राजस्व कर्मी के द्वारा जमाबंदी पंजी का वितरण एवं जमाबंदी पंजी लेने का काम किया गया. अंतिम निर्धारित तिथि 20सितंबर तक सात हजार पांच सौ उन्नीस पंजी जमा किया गया. ग्वालपाड़ा अंचल में पंचायत बार शिविर की निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद 20 सितंबर को छूटे हुए रैयतों के लिए स्पेशल शिवर अंचल कार्यालय में लगा कर जमाबंदी पंजी ली गयी. इसकी निगरानी सीओ देवकृष्ण कामत के द्वारा किया. सीओ देवकृष्ण कामत के मुताबिक इतने लंबे समय मिलने बावजूद भी लोगों ने शत प्रतिशत जमाबंदी पंजी जमा नहीं किया. उनके मुताबिक कुल 41714 जमाबंदी पंजी वितरण किया गया. वहीं अंतिम निर्धारित तिथि 20सितंबर तक सात हजार पांच सौ उन्नीस पंजी जमा किया गया. शनिवार को अंचल कार्यालय में देर शाम तक शिविर में लोगों ने जमाबंदी पंजी जमा किया. वहीं जमाबंदी पंजी जमा करने में छुटे हुए रैयत अब परेशान हो रहे हैं कि अब क्या होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

