शंकरपुर. पुलिस ने शुक्रवार की रात शंकरपुर खाप टोला में ग्रामीणों के सहयोग से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान शंकरपुर निवासी चंदेश्वरी यादव के पुत्र मंजेश कुमार यादव के रूप में हुई. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की. कहा कि अपराध के खिलाफ जनता और पुलिस के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

