मधेपुरा. खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गयी, जिसका शुभारंभ बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, उप विकास आयोग अनिल बसाक ने किया. विस उपाध्यक्ष ने कहा कि मधेपुरा में खेल की एक अलग पहचान है. जिला प्रशासन व यहां के खिलाड़ियों ने बेहतरीन व्यवस्था कर अपना एक अलग पहचान बनायी है. खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने की. मशाल प्रतियोगिता बीएन मंडल स्टेडियम में एथलेटिक्स व वॉलीबॉल, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी, शिवनंदन प्रसाद इंटर स्तरीय विद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. कबड्डी अंडर 16 बालक वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला गम्हरिया बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया.. वही मुरलीगंज बनाम पुरैनी के बीच खेला गया. वही अंदर 14 बालक वर्ग में मधेपुरा बनाम बिहारीगंज के बीच सेमीफाइनल खेला गया. पुरैनी बनाम कुमारखंड के बीच समेफाइनल फाइनल खेला गया. फाइनल मुकाबला 21 अगस्त को होगा. 21 व 22 अगस्त को बालिका अंडर 14 और 16 का मैच होगा. गुरुवार सुबह में बीएन मंडल स्टेडियम से साइकिल रेस प्रारंभ होगा. जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025 में फुटबॉल अंडर 14 बालक में मधेपुरा विजेता और उपविजेता गम्हरिया रहा. कार्यक्रम का संचालन मशाल के जिला मास्टर ट्रैनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया. मौके पर जिलाधिकारी के ओएसडी संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी नीकिता कुमारी, कला संस्कृति सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी, नगर परिषद मुख्य पार्षद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला प्रशिक्षण संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, साइकिलिंग संघ की सचिव दीपक प्रकाश रंजन, एथलेटिक्स संघ के सचिव शंभू कुमार, वॉलीबॉल के प्रदीप कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा दिलीप कुमार, मनोज कुमार मुकुल, दर्गानंद प्रसाद, गुलशन कुमार, गौरी कुमार, निशु कुमार सिंह, विमल कुमार भारती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

