19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज शाम से थम जायेगा प्रचार का शोर, आठ प्रत्याशी हैं मैदान में

आज शाम से थम जायेगा प्रचार का शोर, आठ प्रत्याशी हैं मैदान में

प्रतिनिधि, मधेपुरा. रविवार शाम से तीसरे चरण में शामिल मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव के प्रचार का शोर थम जायेगा. सात मई मंगलवार को वोटिंग होगा. मधेपुरा लोकसभा के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में है. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के डॉ कुमार चंद्रदीप, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी के मो अरशद हुसैन, युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजब लाल मेहता, समझदार पार्टी के उच्चेश्वर पंडित, भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक के कामेश्वर यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के जवाहर लाल जायसवाल व आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार शामिल हैं. नेताओं ने लगाया जोर- मधेपुरा लोकसभा सीट के लिए मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव व राष्ट्रीय जनता दल के डॉ कुमार चंद्रदीप के बीच है. निवर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव के लिए सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभावार सभा करने के अलावा मधेपुरा में रोड शो भी किया. वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी डॉ कुमार चंद्रदीप के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने छह विधानसभा में सभा किया गया. इन दोनों नेताओं ने मधेपुरा जिला मुख्यालय में वृहत नामांकन सभा को भी संबोधित किया था. राजद के अन्य वरिष्ठ नेता समेत सदर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा भी लगातार सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बनते-बिगड़ते जातीय समीकरणों के बीच मतदाता हैं मौन- बिहार की राजनीति में बदलाव के साथ जातीय समीकरण में भी परिवर्तन हुआ है. तमाम चुनाव के प्रचार प्रसार के बीच मतदाता मौन हैं. यही कारण है कि दोनों खेमे में बेचैनी का आलम भी दिख रहा है. उदासीन मतदाता को बूथ पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर राजनीतिक दल लगातार कवायद कर रहे हैं. मतदान का प्रतिशत गिरने से निश्चित तौर पर चुनाव के परिणाम पर बेहद चौंकाने वाला असर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel