8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

नियोजित शिक्षकों को नियमावली के प्रावधान प्रोन्नति व स्थानांतरण लागू करवाने तक संघ का संघर्ष रहेगा जारी : प्रदेश अध्यक्ष

मधेपुरा.

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मधेपुरा ने राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने प्रोन्नति व स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष भुवन कुमार ने किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने वाले सरकार व विभाग के लापरवाही व मनमानी से त्रस्त शिक्षक ठंड में आंदोलन पर बैठे है, जो सिस्टम पर करारा तमाचा है.

उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक विभाग के उदासीन रवैये के कारण नियम होने के बावजूद प्रोन्नति व स्थानांतरण पाने से वंचित है. सरकार सिर्फ शिक्षकों की समस्या समाधान करने की डपोरशंखी व्यानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार पंचायत-नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 के यथा संशोधित नियमावली 2012 व 2020 के कंडिका क्रमशः 15 तथा 16 में निहित प्रावधान होने के बावजूद वर्षों से काम करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति स्नातक ग्रेड शिक्षक में व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद तथा कालबद्ध वेतन उन्नयन नहीं किया गया. जो शिक्षकों के वेतन मामले में शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय अनियमितता का द्योतक है. साथ ही उक्त नियमावली के कंडिका 15 में ही जरूरतमंद शिक्षकों को नियोजन इकाई से बाहर ऐच्छिक व पारस्परिक स्थानांतरण नीति होने के बावजूद उससे वंचित रखें हुये है. इससे शिक्षक हर स्तर पर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी झेलने को विवश है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पंचायत प्रारंभिक/नगर निकाय शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 यथा संशोधित नियमावली 2012 व 2020 में निहित प्रावधान के आलोक में नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा पर कालबद्ध प्रोन्नति ( स्नातक ग्रेड का वेतन), स्नातक योग्यताधारी बेसिक ग्रेड शिक्षक को आठ वर्ष की सेवा पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड शिक्षक में पांच वर्षों की सेवा पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का लाभ दिलाने तथा नियमावली के कंडिका 15 के तहत नियोजित दिव्यांग शिक्षक व महिला शिक्षिका को अंतर नियोजन इकाई तथा अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण तथा पुरुष शिक्षकों को नियोजन इकाई के बाहर अंतर जिला सहित पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने तक संघ का संघर्ष जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष भुवन कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक आज तक संघर्ष करके हर सुविधा पाया है. संघ के मांगों को विभाग अविलंब पूर्ण करें वरना आंदोलन व तेज की जायेगी.

वहीं जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार है. शिक्षकों के हर कार्य करने में अधिकारी से किरानी तक अवैध राशि उगाही करते है. उस पर रोक लगे.

मौके पर जिला कार्यालय सचिव जयकुमार ज्वाला, जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर राम, संतोष कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष सामंत कुमार सानू, मिथिलेश मालाकार, संजय कुमार संजीव, जयप्रकाश यादव, अरविंद सिंह, रेखा कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुनील कुमार, भूपेंद्र यादव, चंद्रशेखर चंदु, निशांत ठाकुर, रविंद्र रवि, रितेश सिन्हा, पंकज कुमार, भीम नारायण मालाकार, मो सलाम, मो जमीर उद्दीन, किरण कुमारी, रुबी कुमारी, कुंजबिहारी सिंह, विजय भगत, लालबहादुर यादव, रणजीत कुमार, सुनील चौरसिया, योगेंद्र रजक, कृष्ण कुमार सिंह, माला देवी, दिलीप कुमार, विंदेश्वरी पासवान, त्रिलोक नाथ झा, सूर्यनारायण मंडल, नरेंद्र कुमार, मो हारुण रसीद, उपेंद्र शर्मा, सीमा कुमारी, विमल कुमार यादव, अरविंद कुमार अमर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel