मधेपुरा. स्थानीय जीवन सदन में गुरुवार को सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एसएन यादव ने की. बैठक में नगर परिषद मधेपुरा में चल रहे गतिरोध के कारण विकास कार्य ठप रहने पर चर्चा की गयी, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा कहा गया कि नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच गतिरोध के कारण विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है, जिससे आम जनता क्षुब्ध है. सभी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. अब आगे बारिश के मौसम में परेशानी पढ़ेगी. इसीलिए नगर परिषद की सक्रियता आवश्यक है. इसीलिए इस मामले में सिविल सोसाइटी का एक शिष्टमंडल डीएम से मिलेगा. डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद के भीतर चल रहे गतिरोध को अपने स्तर से दूर करने की पहल का अनुरोध किया जायेगा. ताकि शहर का विकास कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सकें. वहीं इस मामले को लेकर सिविल सोसाइटी द्वारा एक अपील भी जारी की जायेगी, जिसमें उनसे शहर के विकास के मुद्दे पर एकजुट होने को कहा जायेगा. इसके अलावा मैट्रिक व इंटर के सभी संकायों के टॉपर छात्रों को सिविल सोसाइटी द्वारा सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया. टॉप छात्रों की सूची तैयार कर जल्द इसके लिए तिथि निर्धारित की जायेगी. बैठक में संरक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ नरेश कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आरके पप्पू, सचिव राकेश रंजन, गजेंद्र कुमार, सुकेश राणा, अमित कुमार मोनी व मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है